भीमा-कोरेगांव लड़ाई की वर्षगांठ के दौरान भड़की हिंसा के लिए शरद पवार ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, की यह अपील
खास बातें
- शरद पवार ने मामले की जांच की मांग की
- उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
- पवार ने ट्वीट कर कहा- 'हिंसा सही नहीं है'
मुंबई :
राकंपा प्रमुख शरद पवार ने पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान हुई हिंसा के लिए महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले में जांच की मांग की है. शांति की अपील करते हुए पवार ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के लोगों को उत्तेजित करने वाले बयान दिये बगैर ही स्थिति का सामना संयम से करना चाहिए.