15 दिन की छूट के बाद भी वाहन चालकों में लगी रही पहले लगवाने की होड़
सरकार ने बेशक फास्टैग में 15 दिसंबर तक छूट दे दी, लेकिन वाहन चालकों में जुर्माने का डर इतना जबरदस्त बैठा हुआ है कि शनिवार को भी सुबह सात बजे से ही चालक वाहनों को लेकर फास्टैग लगवाने तूमसरा टोल प्लाजा पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और टोल प्लाजा पर पूरी तरह से अव्यवस्था बन गई। सुबह से ही वहां जाम लगना शुरू हो गया। दोपहर एक बजे तक टोल प्लाजा पर फास्टैग ही खत्म गए, उसके बाद तो वहां अव्यवस्था और भी ज्यादा बन गई। वाहन चालकों में इस बात को लेकर काफी रोष देखने को मिला, जब उन्हें पता चला कि फास्टैग खत्म हो गए हैं।
सरकार द्वारा एक दिसंबर से टोल प्लाजाओं पर फास्टैग सिस्टम लागू करने के आदेश दिए थे। जिसे देख वाहन चालकों में वाहनों के ऊपर फास्टैग लगवाने की होड़ लगी हुई है। पिछले 15 दिनों से टोल प्लाजा पर इसे लेकर काफी हंगामा चल रहा है। रोजाना सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक वाहन चालक फास्टैग लगवाने के लिए जूझते रहते हैं। कई बार तो कंपनियां शाम पांच बजे ही फास्टैग लगाना बंद कर अपने सामान को लेकर चल देती हैं। जिससे वाहन चालकों में काफी रोष बना रहता है। अब सरकार ने इस सिस्टम में 15 दिसंबर तक छूट दे दी है, लेकिन उसके बावजूद फास्टैग लगवाने के लिए वाहनों की काफी लंबी लाइन लगी देखी गई।
दोपहर एक बजे बंद कर दिया सिस्टम
टोल प्लाजा पर फास्टैग लगा रही कंपनियों ने एकाएक दोपहर एक बजे अपने कंप्यूटर सिस्टमों को बंद कर दिया और वाहन चालकों से बोल दिया कि फास्टैग खत्म हो गए। इतना सुनते ही वाहन चालकों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी देर तक शोर मचाते रहे, लेकिन कंपनियों ने फास्टैग खत्म होने की बात कर वहां से चलते बने। वाहन चालक वहीं खड़े तमाशबीन बने रहे।
लगा रहा जाम
शनिवार को भी फास्टैग लगाने के चलते टोल प्लाजा पर जाम लगा रहा। वैसे ही शनिवार और रविवार को यहां टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या अधिक हो जाती है, क्योंकि इन दो दिन वृंदावन, मथुरा और आगरा घूमने जाने वालों की संख्या कुछ ज्यादा रहती है, इसलिए वहां जाम लगा रहता है और ऊपर से शनिवार के दिन फास्टैग लगाने का काम चलने के कारण जाम और भी अधिक लग गया। एक-एक घंटा वाहन चालक जाम में फंसे रहे। दोपहर दो बजे के बाद कुछ राहत सी मिली। उसके बाद जाम तो लगे पर इतनी देर के नहीं लगे, क्योंकि दोपहर दो बजे के फास्टैग लगवाने पहुंची गाड़ियां भी वहां से जा चुकी थीं।
मैं वृंदावन जा रहा था। सोचा यहां पर ही गाड़ी में फास्टैग लगवा लूं, लेकिन यहां भी एक घंटा खड़ा रहने के बाद भी नंबर नहीं आया और अब यहां भी दिल्ली की तरह ही बोल दिया गया है कि फास्टैग खत्म हो गए। यह जवाब अब हर टोल प्लाजा पर सुनने को मिल रहा है। सरकार को फास्टैग उपलब्ध कराने चाहिए।
महेंद्र सिंह, दिल्ली
हम परिवार सहित शादी में जा रहे हैं। यहां टोल प्लाजा पर फास्टैग लगते देखे तो रुक गए कि यहीं पर फास्टैग लगवा लें, लेकिन यहां भी नहीं लगवा पाए। अव्यवस्था बेहद ज्यादा है। सरकार ने अगर इस योजना को शुरू किया है तो फास्टैग भी पूरे उपलब्ध कराने चाहिए।
विनोद, निवासी सोनीपत
हम प्रयास कर रहे हैं फास्टैग लगवाने में कोई अव्यवस्था न बने, लेकिन वाहन चालकों की कई बार मनमानी ज्यादा बढ़ जाती है, इससे अव्यवस्था बन जाती है। हम वाहन चालकों को समझाते भी हैं। इसके अलावा पीछे से फास्टैग कम आ रहे हैं तो उसके चलते भी यह समस्या आ रही है। अब 15 दिन का समय और मिल गया है, इससे परेशानी कम हो जाएगी। फिलहाल दो लाइनें फास्टैग की चला रखी हैं, ताकि फास्टैग लगे वाहन आसानी से जल्द निकल सकें।