हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म: विरोध में धरने पर बैठी युवती को थाने ले जाकर पीटा

 


हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म: विरोध में धरने पर बैठी युवती को थाने ले जाकर पीटा


नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या करने की घटना ने जनमानस को हिलाकर रख दिया है। घटना के विरोध में शनिवार को राजधानी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच एक युवती संसद भवन के गेट नंबर-2-3 पर धरना देने पहुंच गई। सूचना मिली तो आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनु दुबे नामक युवती से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने को कहा गया, लेकिन वह इसके लिए तैयार नही हुई। इस पर उसे हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने लाया गया। यहां करीब चार घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया। थाने से निकलकर युवती ने पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल संसद मार्ग थाने पहुंचीं और मारपीट करने वाली तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।


 

सुबह करीब 7 बजे दिल्ली निवासी अनु दुबे संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गई। उसके हाथ में लिए पोस्टर पर लिखा था कि वह क्यों अपने घर में सुरक्षित नही है...। अनु ने रोते हुए कहा कि 'उसको सामूहिक दुष्कर्म के बाद जला दिया गया, कल शायद मेरा नंबर आएगा'। जब तक बेटियों को इंसाफ नही मिलेगा वह रोजाना संसद भवन के बाहर धरने पर बैठेगी। करीब पुलिसकर्मी करीब 8 बजे अनु को संसद मार्ग थाने ले गए। आरोप है कि यहां चार घंटे हिरासत में रखकर तीन महिला पुलिस कर्मियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। दोपहर 12 बजे उसे प्रदर्शन नहीं करने की शर्त पर छोड़ दिया गया।
थाने के गेट बंद करवाए
थाने से निकलने के बाद अनु ने पुलिसकर्मियों पर पिटाई और टॉर्चर करने के आरोप लगाए। उधर, मीडिया की जरिए इस घटना का पता चलते ही दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालिवाल संसद मार्ग थाने पहुंच गई। मीडिया का भी वहां जमावड़ा लग गया। यह देख पुलिस अधिकारियों ने थाने के गेट बंद करवा दिए। अनु ने रोते हुए मालीवाल को आपबीती बताई। इस पर मालिवाल ने जबरन थाने के गेट खुलवा और फिर अनु को साथ ले जाकर मारपीट करने वाली पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दोपहर करीब एक बजे अनु को मेडिकल करवाने के लिए पुलिस आरएमएल अस्पताल ले गई।
अनु के समर्थन में दिया धरना
अनु के धरने पर बैठने और फिर हिरासत में लिए जाने की घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली उसके समर्थन में बड़ी संख्या में युवा संसद मार्ग थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। स्वाति मालिवाल ने भी इनका साथ दिया। दोपहर दो बजे एनएसयूआई ने भी हैदराबाद में हुई घटना के विरोध में संसद भवन थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी युवती के साथ हुई मारपीट मामले की जांच कराने की बात कर रहे हैं।